Monday, 13 January 2020

IND vs AUS: विराट के सामने बड़ी दुव‍िधा, रोहित के साथ राहुल या धवन में से कौन करेगा ओपनिंग?


मुंबई: क्रिकेट फैन्स हमेशा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज और मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो ये हमेशा कड़ा और कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है. ऐसे में 14 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जिसका पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई में अभ्यास में जुटी है. वहीं विराट सेना भी मुकाबले से पहले प्रैक्टिस कर रही है और रणनीति तैयार कर रही है.
इस समय टीम इंडिया के लिए उसकी ओपनिंग जोड़ी चिंता का कारण बनी हुई है. विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल और शिखर धवन में से एक को चुनना होगा. ऐसे में विराट सोच रहे होंगे कि रोहित के साथ पारी की शुरुआत धवन और राहुल में से कौन करेगा ? इस चुनौती से पार पाना विराट के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ही शानदार बल्लेबाज हैं. ऐसे में जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन अगर, केन रिचर्डसन, डॉर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मारनस लाबुस्चगने.