Sunday 28 June 2020

दूल्हे और दुल्हन ने अपनाया डिजिटल प्लेटफॉर्म, सगाई की रस्में ऑनलाइन हुई संपन्न


 कोरोनावायरस को लेकर परेशान दूल्हा ने अपनाया डिजिटल प्लेटफॉर्म वृंदावन नगर में रहने वाले दुल्हे ने कोलकाता में रहने वाली दुल्हन से रविवार दोपहर ऑनलाइन सगाई कार्यक्रम किया। इस अनोखे विधि-विधान द्वारा मथुरा में पहली सगाई है।
सगाई रस्म सम्पन्न होने के बाद दुल्हे विश्वास शर्मा ने बताया कि उनकी और कोलकाता निवासी विनीता जोशी के बीच शादी की बात दोनों के परिजनों की सहमति के बाद पक्की हो जाने पर फिलहाल रोका यानी सगाई की रस्म होनी थी। लेकिन कोविड-19़ की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों का एक-दूसरे के शहर में आना मुश्किल हो रहा था। जिसे देखते हुए डिजीटल पद्धति को अपनाया गया।
इस अनूठे ऑनलाइन सगाई कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से वर और वधू ने संकल्प से लेकर मिठाई खिलाने तक सभी रस्में पूरी की। जहां पंडित ने यहीं बैठकर दोनों ओर से मंत्र पढ़ते हुए पूर्ण रीति रिवाज से सगाई कार्यक्रम सम्पन्न कराया। विश्वास ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया था। देवात्थान एकादशी के बाद उनकी शादी होगी। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।