
21 जून को पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है यह सूर्य ग्रहण कई चीजों के लिए खास है वही अगर इसका सूतक गलती से आप पर लग गया तो आपको बर्बाद होते देर नहीं लगेगी। इसलिए सूतक के समय आपको विशेष ध्यान रखना है पर सूतक लगेगा कब और इस सूतक में आपको कौन से काम है जो नहीं करने हैं इसके साथ ही यह सूर्यग्रहण के समय एक छोटा उपाय करना है। जिससे आपके घर के दरिद्रता और परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी, इसके साथ ही माता लक्ष्मी का वास आपके घर होगा और सूर्य ग्रहण में यह उपाय बहुत ही कारगर है क्योंकि सूर्य ग्रहण के समय किया गया कोई भी उपाय बहुत ही असर करता है।
जिसमें सूर्य के चारों तरफ कंगन के आकार की छवि दिखाई देगी ज्योतिष शास्त्रों इस ग्रहण को विशेष महत्व दे रहे हैं जबकि वैज्ञानिक नजरिए से ग्रहण को खगोलीय और अद्भुत घटना माना जा रहा है और ग्रहण से पहले सूतक काल प्रभावी होगा सूतक काल को शुभ नहीं माना जाता, इसलिए सूर्यग्रहण से 12 घंटा पहले सूतक लग जाएगा।
सूर्य ग्रहण इस समय लगेगा
सूर्य ग्रहण रविवार के दिन 21 जून को सुबह 10:13 से शुरू होगा और दोपहर 12:02 पर ग्रहण अपनी चरम पर होगा और ग्रहण का मोक्ष काल होगा 3:05 और ग्रहण का सूतक होगा 12 घंटा पहले लग जाएगा। ग्रहण का सूतक काल 20 जून को रात 10:05 से आरंभ होगा और यह ग्रहण के समाप्ति पर ही खत्म होगा। इसके साथ पूजा-पाठ धार्मिक आयोजन भी नहीं करनी चाहिए।