
नई दिल्ली. फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है कि भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल नहीं हुए हैं. यह बात खुद उनके ट्रेनर का कहना है. यहीं नहीं पंड्या ने कोई फिटनेस टेस्ट ही नहीं दिया था तो फेल होने का सवाल हीं नहीं उठता. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यहां तक कि बीसीसीआई ने पंड्या से किसी भी फिटनेस टेस्ट से गुजरने के लिए नहीं कहा.
पंड्या पूरी तरह से फिट हैं और उनके कोच एस रजनीकांत का मानना है कि पंड्या को अपनी गेंदबाजी कार्यभार का परीक्षण करने के लिए अभी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए. एस रजनीकांत का यह फैसला था कि पंड्या को अभी तक इंटरनेशनल मैचों में काम के बोझ में नहीं आना चाहिए. रजनीकांत ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि वह 100 फीसदी फिट हैं. मगर वे नहीं चाहते कि पंड्या एक के बाद एक इंटरनेशनल मैचों का बोझ लें.