Monday, 13 January 2020

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, अगले 2 महीने तक नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी


भारतीय टीम मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज खेलने वाली है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अगले 2 महीने तक मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्हें वापसी करने में इतना समय लग सकता है. इसका अर्थ है कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं.
बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान पर सीधे आईपीएल में वापसी करेंगे जिसका आगाज 29 मार्च से होगा. सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या फिट हो चुके हैं. लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी एक्शन पर काम करने की जरूरत है, जिसके चलते उन्हें समय की जरूरत है. हार्दिक पांड्या की कमर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर रहे.
हार्दिक पांड्या ने अपनी कमर की सर्जरी करवाई और सर्जरी के बाद वह भारतीय टीम में वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. न्यूजीलैंड ए दौरे के लिए उनका इंडिया ए टीम में चयन हुआ था. हालांकि बाद में उन्हें टीम से बाहर रखने का निर्णय किया गया. हार्दिक पांड्या ने सोमवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया और गेंदबाजी भी की.